@indian evidence act, 1872 notes
Q. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 3 के अनुसार "न्यायालय" शब्द के अंतर्गत नहीं आते है।
(A) न्यायधीश
(B) मजिस्ट्रेट
(C) माध्यस्थ
(D) साक्ष्य लेने के लिए वैध रूप से प्राधिकृत व्यक्ति
MP Civil Judge 2017
उत्तर (C) माध्यस्थ
Q. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 के अधीन "तथ्य की उपधारणा"-
(A) तर्क मानवीय अनुभव एवं प्राकृतिक घटनाओं व प्राकृति की विधि पर आधारित है।
(B) विधि के प्रावधानों पर आधारित है
(C) वह होती है जिसकी न्यायालय उपेक्षा नहीं कर सकता
(D) की स्थिति निश्चित एवं समरूप होती है
UK PCS (J) 2015
उत्तर (A) तर्क मानवीय अनुभव एवं प्राकृतिक घटनाओं व प्राकृति की विधि पर आधारित है।
Q. शिनाख्त परेड सुसंगत है।
(A) भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 8 में।
(B) भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 9 में।
(C) भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 10 में।
(D) भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 11 में।
UK PCS (J) 2009
उत्तर (B) भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 9 में।
Q. पहचान कार्यवाही है।
(A) सरवान साक्ष्य
(B) संपोषक साक्ष्य
(C) श्रुति साक्ष्य
(D) कोई साक्ष्य नहीं
MP Civil Judge 2010
उत्तर (B) संपोषक साक्ष्य
Q. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 17 के अंतर्गत 'स्वीकृति' होती है।
(A) केवल मौखिक
(B) केवल लिखित
(C) लिखित या मौखिक दोनों
(C) उपरोक्त में से कोई नही
UK PCS (J) 2009
उत्तर (C) लिखित या मौखिक दोनों
@study notes on law of evidence
Q. "अन्यत्र स्थिति अभिवाक" को सिद्ध करने का भार है।
(A) अभियोजन पर
(B) अभियुक्त पर
(C) अन्वेषण एजेंसी
(D) इनमें से कोई नहीं
MP Civil Judge 2010
उत्तर (B) अभियुक्त पर
Q. साक्ष्य अधिनियम है।
(A) मूल विधि
(B) प्रक्रिया सम्बन्धी विधि
(C) केवल प्राकृतिक विधि
(D) उपरोक्त सभी
Bihar APO 2009
उत्तर (B) प्रक्रिया सम्बन्धी विधि
Q. निम्नलिखित में से किस पर साक्ष्य अधिनियम लागू होता है?
(A) गैर न्यायिक कार्यवाहियां
(B) शपथ पत्र
(C) न्यायिक कार्यवाहियां
(D) माध्यस्थम कार्यवाहियां
Raj. JLO 2013
उत्तर (C) न्यायिक कार्यवाहियां
Q. भारतीय साक्ष्य अधिनियम किस दिन से प्रभावी हुआ?
(A) 15 मार्च, 1872
(B) 1 सितम्बर, 1872
(C) 15 अगस्त, 1872
(D) 15 सितम्बर, 1872
Raj. JLO 2013
उत्तर (B) 1 सितम्बर, 1872
Q. भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू नहीं होता है।
(A) न्यायालय के समक्ष पेश किए गए शपथ-पत्रों पर
(B) मध्यस्थ के समक्ष कार्यवाहियों पर
(C) (A) और(B) दोनों
(D) न्यायालय के समक्ष न्यायिक कार्यवाहियों पर
Bihar APO 2009
उत्तर (C) (A) और(B) दोनों
Q.भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अनुसार 'सबूत' परिणाम होता है।
(A) जांच का
(B) साक्ष्य का
(C) कथन का
(D) अन्वेषण का
UK PCS (J) 2014
उत्तर (B) साक्ष्य का
@indian evidence act notes pdf download
0 टिप्पणियाँ