f judicial exam preparation || notes for judiciary exam || crpc notes for judiciary exam

Ticker

6/recent/ticker-posts

judicial exam preparation || notes for judiciary exam || crpc notes for judiciary exam

 judicial exam preparation || notes for judiciary exam || crpc notes for judiciary exam




Q. यदि किसी मजिस्ट्रेट को परिवाद लिखित में किया जाता है जो अपराध का संज्ञान लेने के लिए सक्षम नहीं है तो?


(A) वह परिवार खारिज कर देगा

(B) वह इस प्रभाव की प्रविष्ट सहित उचित न्यायालय में इसे प्रस्तुत करने के लिए लौटा देगा

(C) वह परिवाद का निर्णय करेगा

(D) वह परिवादी को दंडित करेगा


उत्तर (B) वह इस प्रभाव की प्रविष्ट सहित उचित न्यायालय में इसे प्रस्तुत करने के लिए लौटा देगा 



Q. यदि पति ने किसी अन्य महिला से विवाह कर लिया है अथवा रखैल रखता है तो?


(A) उसके साथ निवास करने से उसकी पत्नी द्वारा किया गया इन्कार न्याय पूर्ण आधार है 

(B) उसके साथ निवास करने के लिए उसकी पत्नी हेतु न्याय पूर्ण आधार नहीं है 

(C) किसी अन्य व्यक्ति से विवाह कर लेने के लिए उसकी पत्नी हेतु न्यायपूर्ण आधार है

(D) उपरोक्त में से कोई नही



उत्तर (A) उसके साथ निवास करने से उसकी पत्नी द्वारा किया गया इन्कार न्याय पूर्ण आधार है 



Q. आत्महत्या की धमकी देकर सहमति प्राप्त कर, इस सहमति को-



(A) उत्पीड़न से प्राप्त सहमति कहेंगे

(B) अनुचित दबाव से प्राप्त सहमति कहेंगे

(C) कपट से प्राप्त सहमति कहेंगे

(D) इनमें से कोई नहीं 



उत्तर (A) उत्पीड़न से प्राप्त सहमति कहेंगे



Q. नाबालिक का करार प्रारंभ से ही शून्य होता है, से संबंधित वाद है-


(A) कार्लिल बनाम कार्बोलिक स्मोक कंपनी

(B) मोहरी बीबी बनाम धर्मदास घोष

(C) नेस बनाम इनमेन

(D) इनमें से कोई नही



उत्तर (B) मोहरी बीबी बनाम धर्मदास घोष


Q. धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम संबंधित है। 


(A) चेक के अमान्य होने पर दण्ड

(B) धारक के अधिकार

(C) सम्यक अनुक्रम धारक के अधिकारों से

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 



उत्तर (A) चेक के अमान्य होने पर दण्ड



Q. इनमें से किसे भरण- पोषण का अधिकार नहीं होता?


(A) अविवाहित पुत्री

(B) निर्धन माता पिता

(C) शारीरिक रूप से असमर्थ वयस्क पुत्र

(D) विधवा पुत्री



उत्तर (D) विधवा पुत्री



Q. किसी मुसलमान का अपनी सगी बहन से विवाह होना। 


(A) वैध

(B) शून्य

(C) अवैध

(D) इनमें से कोई नहीं


उत्तर (C) अवैध 


Q. दण्ड प्रक्रिया संहिता की कौन- सी धारा के अधीन एक पुलिस अधिकारी किसी अभियुक्त को अजमानतीय वाद में जमानत पर रिहा कर सकता है?


(A) धारा 336

(B) धारा 337

(C) धारा 437

(D) धारा 436


उत्तर (C) धारा 437


Q. हिन्दू विधि है-


(A) सिविल विधि

(B) वैयक्तिक विधि

(C) संवैधानिक विधि

(D) दांडिक विधि


उत्तर (B) वैयक्तिक विधि


Q. कुंवारा रहने के लिए किया गया एक करार है-


(A) वैध

(B) शून्य

(C) अप्रवर्तनीय

(D) शून्यकरणीय


उत्तर (B) शून्य


Q. आपसी सहमति द्वारा तलाक का सिद्धांत हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 में किस वर्ष समाविष्ट किया गया था। 


(A) 1956 में

(B) 1961 में

(C) 1980 में

(D) 1976 में


उत्तर (D) 1976 में


Q. साक्ष्य से अभिप्रेत है, और उसमें सम्मिलित है। 


(A) केवल मौखिक साक्ष्य

(B) केवल दस्तावेजी साक्ष्य

(C) मौखिक एवं दस्तावेजी साक्ष्य दोनों

(D) केवल ऐसा मौखिक साक्ष्य जो दस्तावेजों पर आधारित हो


उत्तर (C) मौखिक एवं दस्तावेजी साक्ष्य दोनों


Q. सिविल प्रक्रिया संहिता 1908 किस दिनांक को लागू की गई है?

(A) 1 जनवरी 1908

(B) 1 अप्रैल 1908

(C) 1 जनवरी 1909

(D) 31 दिसम्बर 1908

उत्तर (A) 1 जनवरी 1908


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ