up pcs j notes in hindi || law notes for judiciary || free judiciary notes in inndi
@indian evidence act, 1872 notes
Q. दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की किस धारा के तहत परिवाद को ख़ारिज किया जा सकता है?
A. धारा 202
B. धारा 203
C. धारा 204
D. धारा 205
उत्तर B. धारा 203
Q. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 3 के अनुसार "न्यायालय" शब्द के अंतर्गत नहीं आते है।
(A) न्यायधीश
(B) मजिस्ट्रेट
(C) माध्यस्थ
(D) साक्ष्य लेने के लिए वैध रूप से प्राधिकृत व्यक्ति
MP Civil Judge 2017
उत्तर (C) माध्यस्थ
Q. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 के अधीन "तथ्य की उपधारणा"-
(A) तर्क मानवीय अनुभव एवं प्राकृतिक घटनाओं व प्राकृति की विधि पर आधारित है।
(B) विधि के प्रावधानों पर आधारित है
(C) वह होती है जिसकी न्यायालय उपेक्षा नहीं कर सकता
(D) की स्थिति निश्चित एवं समरूप होती है
UK PCS (J) 2015
उत्तर (A) तर्क मानवीय अनुभव एवं प्राकृतिक घटनाओं व प्राकृति की विधि पर आधारित है।
Q. भारतीय दण्ड संहिता की किस धारा में राजद्रोह का वर्णन किया गया है?
A. धारा 124
B. धारा 125
C. धारा 124A
D. धारा 130
उत्तर C. धारा 124A
Q. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 307 का क्या अर्थ है?
A. हत्या के लिए दण्ड
B. आत्महत्या का दुष्प्रेरण
C. हत्या करने का प्रयत्न
D. आत्महत्या करने का प्रयत्न
उत्तर C. हत्या करने का प्रयत्न
Q. भारतीय दण्ड संहिता की किस धारा में दहेज मृत्यु के लिए दण्ड का प्रावधान है ।
A. धारा 304
B. धारा 307
C. धारा 304-B
D. धारा 305
उत्तर C. धारा 304-B
Q. I.P.C. में धारा 379 का संबंध किस से है?
A. चोरी
B. चोरी के लिए दण्ड
C. लूट
D. डकैती
उत्तर B. चोरी के लिए दण्ड
Q. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 का वह कौन सा प्रावधान है जिसका उपयोग मजिस्ट्रेट द्वारा स्वीकारोक्ति और बयान दर्ज करने के लिए किया जाता है ?
(A) धारा 162
(B) धारा 164
(C) धारा 163A
(D) धारा 165
उत्तर (B) धारा 164
Q. शिनाख्त परेड सुसंगत है।
(A) भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 8 में।
(B) भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 9 में।
(C) भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 10 में।
(D) भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 11 में।
UK PCS (J) 2009
उत्तर (B) भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 9 में।
Q. पहचान कार्यवाही है।
(A) सरवान साक्ष्य
(B) संपोषक साक्ष्य
(C) श्रुति साक्ष्य
(D) कोई साक्ष्य नहीं
MP Civil Judge 2010
उत्तर (B) संपोषक साक्ष्य
Q. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 17 के अंतर्गत 'स्वीकृति' होती है।
(A) केवल मौखिक
(B) केवल लिखित
(C) लिखित या मौखिक दोनों
(C) उपरोक्त में से कोई नही
UK PCS (J) 2009
उत्तर (C) लिखित या मौखिक दोनों
@study notes on law of evidence
Q. "अन्यत्र स्थिति अभिवाक" को सिद्ध करने का भार है।
(A) अभियोजन पर
(B) अभियुक्त पर
(C) अन्वेषण एजेंसी
(D) इनमें से कोई नहीं
MP Civil Judge 2010
उत्तर (B) अभियुक्त पर
Q. साक्ष्य अधिनियम है।
(A) मूल विधि
(B) प्रक्रिया सम्बन्धी विधि
(C) केवल प्राकृतिक विधि
(D) उपरोक्त सभी
Bihar APO 2009
उत्तर (B) प्रक्रिया सम्बन्धी विधि
Q. निम्नलिखित में से किस पर साक्ष्य अधिनियम लागू होता है?
(A) गैर न्यायिक कार्यवाहियां
(B) शपथ पत्र
(C) न्यायिक कार्यवाहियां
(D) माध्यस्थम कार्यवाहियां
Raj. JLO 2013
उत्तर (C) न्यायिक कार्यवाहियां
Q. भारतीय साक्ष्य अधिनियम किस दिन से प्रभावी हुआ?
(A) 15 मार्च, 1872
(B) 1 सितम्बर, 1872
(C) 15 अगस्त, 1872
(D) 15 सितम्बर, 1872
Raj. JLO 2013
उत्तर (B) 1 सितम्बर, 1872
Q. भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू नहीं होता है।
(A) न्यायालय के समक्ष पेश किए गए शपथ-पत्रों पर
(B) मध्यस्थ के समक्ष कार्यवाहियों पर
(C) (A) और(B) दोनों
(D) न्यायालय के समक्ष न्यायिक कार्यवाहियों पर
Bihar APO 2009
उत्तर (C) (A) और(B) दोनों
Q.भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अनुसार 'सबूत' परिणाम होता है।
(A) जांच का
(B) साक्ष्य का
(C) कथन का
(D) अन्वेषण का
UK PCS (J) 2014
उत्तर (B) साक्ष्य का
@indian evidence act notes pdf download
Q. यदि किसी मजिस्ट्रेट को परिवाद लिखित में किया जाता है जो अपराध का संज्ञान लेने के लिए सक्षम नहीं है तो?
(A) वह परिवार खारिज कर देगा
(B) वह इस प्रभाव की प्रविष्ट सहित उचित न्यायालय में इसे प्रस्तुत करने के लिए लौटा देगा
(C) वह परिवाद का निर्णय करेगा
(D) वह परिवादी को दंडित करेगा
उत्तर (B) वह इस प्रभाव की प्रविष्ट सहित उचित न्यायालय में इसे प्रस्तुत करने के लिए लौटा देगा
Q. यदि पति ने किसी अन्य महिला से विवाह कर लिया है अथवा रखैल रखता है तो?
(A) उसके साथ निवास करने से उसकी पत्नी द्वारा किया गया इन्कार न्याय पूर्ण आधार है
(B) उसके साथ निवास करने के लिए उसकी पत्नी हेतु न्याय पूर्ण आधार नहीं है
(C) किसी अन्य व्यक्ति से विवाह कर लेने के लिए उसकी पत्नी हेतु न्यायपूर्ण आधार है
(D) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर (A) उसके साथ निवास करने से उसकी पत्नी द्वारा किया गया इन्कार न्याय पूर्ण आधार है
Q. आत्महत्या की धमकी देकर सहमति प्राप्त कर, इस सहमति को-
(A) उत्पीड़न से प्राप्त सहमति कहेंगे
(B) अनुचित दबाव से प्राप्त सहमति कहेंगे
(C) कपट से प्राप्त सहमति कहेंगे
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (A) उत्पीड़न से प्राप्त सहमति कहेंगे
Q. नाबालिक का करार प्रारंभ से ही शून्य होता है, से संबंधित वाद है-
(A) कार्लिल बनाम कार्बोलिक स्मोक कंपनी
(B) मोहरी बीबी बनाम धर्मदास घोष
(C) नेस बनाम इनमेन
(D) इनमें से कोई नही
उत्तर (B) मोहरी बीबी बनाम धर्मदास घोष
Q. धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम संबंधित है।
(A) चेक के अमान्य होने पर दण्ड
(B) धारक के अधिकार
(C) सम्यक अनुक्रम धारक के अधिकारों से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर (A) चेक के अमान्य होने पर दण्ड
Q. इनमें से किसे भरण- पोषण का अधिकार नहीं होता?
(A) अविवाहित पुत्री
(B) निर्धन माता पिता
(C) शारीरिक रूप से असमर्थ वयस्क पुत्र
(D) विधवा पुत्री
उत्तर (D) विधवा पुत्री
Q. किसी मुसलमान का अपनी सगी बहन से विवाह होना।
(A) वैध
(B) शून्य
(C) अवैध
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (C) अवैध
Q. दण्ड प्रक्रिया संहिता की कौन- सी धारा के अधीन एक पुलिस अधिकारी किसी अभियुक्त को अजमानतीय वाद में जमानत पर रिहा कर सकता है?
(A) धारा 336
(B) धारा 337
(C) धारा 437
(D) धारा 436
उत्तर (C) धारा 437
Q. हिन्दू विधि है-
(A) सिविल विधि
(B) वैयक्तिक विधि
(C) संवैधानिक विधि
(D) दांडिक विधि
उत्तर (B) वैयक्तिक विधि
Q. कुंवारा रहने के लिए किया गया एक करार है-
(A) वैध
(B) शून्य
(C) अप्रवर्तनीय
(D) शून्यकरणीय
उत्तर (B) शून्य
Q. आपसी सहमति द्वारा तलाक का सिद्धांत हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 में किस वर्ष समाविष्ट किया गया था।
(A) 1956 में
(B) 1961 में
(C) 1980 में
(D) 1976 में
उत्तर (D) 1976 में
Q. साक्ष्य से अभिप्रेत है, और उसमें सम्मिलित है।
(A) केवल मौखिक साक्ष्य
(B) केवल दस्तावेजी साक्ष्य
(C) मौखिक एवं दस्तावेजी साक्ष्य दोनों
(D) केवल ऐसा मौखिक साक्ष्य जो दस्तावेजों पर आधारित हो
उत्तर (C) मौखिक एवं दस्तावेजी साक्ष्य दोनों
Q. सिविल प्रक्रिया संहिता 1908 किस दिनांक को लागू की गई है?
(A) 1 जनवरी 1908
(B) 1 अप्रैल 1908
(C) 1 जनवरी 1909
(D) 31 दिसम्बर 1908
उत्तर (A) 1 जनवरी 1908
@IPC book in Hindi pdf
Q. भारतीय दंड संहिता, 1860 में आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम, 2013 द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा भाग डाला गया है:
A. धारा 376 A
B. धारा 376B
C. धारा 166A, 166B, 354C
D. उपरोक्त सभी।
उत्तर:D. उपरोक्त सभी।
Q. भारतीय दंड संहिता की धारा 353 का क्या अर्थ है।
1. स्त्री की लज्जा भंग करने के आशय से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग।
2. लोक सेवक को अपने कर्तव्य के निर्वहन से भयोपरत करने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग।
3. गंभीर रूप से किसी व्यक्ति को घायल कर देना।
4. साधारण चोट
उत्तर 2. लोक सेवक को अपने कर्तव्य के निर्वहन से भयोपरत करने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग।
Q. निम्नलिखित कथन पर विचार करें और सही उत्तर चुनें:
A. जस्टिस वर्मा समिति की सभी सिफारिशें आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम, 2013 में शामिल हैं
B. न्यायमूर्ति वर्मा समिति की कुछ सिफारिशें आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम, 2013 में शामिल हैं
C. जस्टिस वर्मा समिति की अधिकांश सिफारिशें आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम, 2013 में शामिल हैं
D. उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर. D. उपरोक्त में से कोई नहीं।
Q. जब कोई पुरुष किसी भी हद तक, किसी भी वस्तु या शरीर के किसी हिस्से में, लिंग का नहीं होना, किसी महिला के योनि, मूत्रमार्ग या गुदा में सम्मिलित करता है या उसे उसके या किसी अन्य व्यक्ति के साथ ऐसा करने के लिए बनाता है, तो वह प्रतिबद्ध है।
A. बलात्कार
B. यौन उत्पीड़न
C. यौन हमला
D. उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर:A. बलात्कार
Q. आईपीसी की धारा 498A के तहत क्रूरता में शामिल हैं:
A. महिला का उत्पीड़न
B. केवल शारीरिक क्रूरता
C. मानसिक क्रूरता ही
D. पत्नी द्वारा क्रूरता।
उत्तर-A. महिला का उत्पीड़न
Q. केवल जुर्माने के साथ दंडनीय अपराध के मामले में, एक अपराधी जिसे 100, रु। से अधिक का जुर्माना देने की सजा दी जाती है। जुर्माने के भुगतान के डिफ़ॉल्ट में कारावास से अधिक नहीं होगा:
A. एक साल
B. छह महीने
C. चार महीने
D. दो महीने।
उत्तर- B. छह महीने
Q. एक महिला पर आपराधिक बल का उपयोग या हमला करने के इरादे से उसकी निंदा करने के इरादे से निपटा जाता है-
A. आईपीसी की धारा 354
B. आईपीसी की धारा 355
C. आईपीसी की धारा 356
D. आईपीसी की धारा 357
उत्तर-A. आईपीसी की धारा 354
Q. धोखा दे और इस तरह बेईमानी एक मूल्यवान सुरक्षा की संपत्ति के वितरण, या बनाने परिवर्तन या विनाश उत्प्रेरण के तहत बांटे जाते हैं
A. आईपीसी की धारा 417
B. आईपीसी की धारा 418
C. आईपीसी की धारा 419
D. आईपीसी की धारा 420
उत्तर- D. आईपीसी की धारा 420
Q. स्वेच्छा से एसिड फेंकने या फेंकने का प्रयास करना भारतीय दंड संहिता, 1860 के तहत अपराध है।
A. धारा 326A
B. धारा 326B
C.धारा 228 A
D. धारा 228
उत्तर-B. धारा 326B
Q. दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 29 के अंतर्गत,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत कानून द्वारा अधिकृत किसी भी सजा को पारित कर सकती है, सिवाय-
A. मौत की सजा
B. आजीवन कारावास
C. सात वर्ष से अधिक की अवधि के लिए कारावास
D. उपरोक्त सभी
उत्तर D. उपरोक्त सभी
Q. दैवकृत का मतलब है।
A. भगवान द्वारा किया गया कार्य
B. मनुष्य द्वारा किया गया कार्य
C. अन्य पक्ष द्वारा किया गया कार्य
D. अभियोगी द्वारा किया गया कार्य
उत्तर A. भगवान द्वारा किया गया कार्य
Q. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 82 के अनुसार किसी बच्चे द्वारा कितनी उम्र से नीचे किये गये जुर्म को जुर्म नहीं माना जाता।
A. 14 साल
B. 07 साल
C. 18 साल
D. 21 साल
उत्तर B. 07 साल
Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्राथमिक प्रमाण है।
A. न्यायालय के निरिक्षण के लिए प्रस्तुत किये गए दस्तावेज
B. मूल से बनाई गई प्रतियाँ
C. दस्तावेज की प्रमाणित प्रतियाँ
D. दस्तावेज की फोटोस्टेट प्रतियाँ
उत्तर A. न्यायालय के निरिक्षण के लिए प्रस्तुत किये गए दस्तावेज
Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत संसद को राष्ट्रीय हित में राज्य सूची के मामले के संबंध में कानून बनाने का अधिकार है।
A. अनुच्छेद 249
B. अनुच्छेद 250
C. अनुच्छेद 252
D. अनुच्छेद 253
उत्तर A. अनुच्छेद 249
Q. Cr.P.C की किस धारा के तहत पुलिस अधिकारी बिना वारंट के किसी आरोपी को गिरफ्तार कर सकते है?
A. धारा 40
B. धारा 41
C. धारा 42
D. धारा 43
उत्तर B. धारा 41
0 टिप्पणियाँ