f Acid attack boy's face || शादी से मना करने पर लड़के के चेहरे पर युवती ने फेंका तेजाब || तू मेरा नहीं हो सका तो किसी और का भी नहीं होने दूंगी || girl threw acid on the boy's face

Ticker

6/recent/ticker-posts

Acid attack boy's face || शादी से मना करने पर लड़के के चेहरे पर युवती ने फेंका तेजाब || तू मेरा नहीं हो सका तो किसी और का भी नहीं होने दूंगी || girl threw acid on the boy's face

Acid attack boy's face  || शादी से मना करने पर लड़के के चेहरे पर युवती ने फेंका तेजाब ||  तू मेरा नहीं हो सका तो किसी और का भी नहीं होने दूंगी || girl threw acid on the boy's face



शादी से मना किया तो लड़के के चेहरे पर युवती ने फेंका तेजाब , लड़की चीख-चीख कर बोली, तू मेरा नहीं हो सका तो किसी और का भी नहीं होने दूंगी

If she refused to marry, the girl threw acid on the boy's face, the girl screamed and said, If you cannot be mine, I will not let anyone else

मयूर विहार में शादी करने से इनकार करने पर एक युवती ने युवक पर तेजाब फेंक दिया। इस हमले में युवक बुरी तरह से झुलस गया। उसे निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। युवक आईसीयू में दाखिल है। युवक की बुआ ने आरोपित युवती के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कासंडा कासंडी हाल में मयूर विहार निवासी अनीता ने बताया कि उसके भाई-भाभी को मृत्यु हो चुकी है। उसका भतीजा श्याम उसके पास रहता है। वह निजी कंपनी में काम करता है।

A young woman threw acid on the young man for refusing to marry in Mayur Vihar. The young man was badly burnt in this attack. He has been admitted to a private hospital. Where his condition remains critical. The young man is admitted in the ICU. The aunt of the youth has given a complaint against the accused girl in the police station. Police have registered a case in this regard under various sections. In Kasanda Kasandi Hall, Anita, a resident of Mayur Vihar, told that her brother-in-law has died. His nephew Shyam lives with him. He works in private company.

श्याम की तीन महीने पहले ही बिघल निवासी अंजली से दोस्ती हुई थी। इस बीच युवती ने युवक से कहा कि वह उससे शादी करना चाहती है। युवक पथरा गया। उसने पूरी बात बुआ को बताई। इस बीच युवती दिवाली से पहले अपनी मां को लेकर श्याम के घर रिश्ता पक्का करने पहुंच गई। लेकिन बुआ ने मना कर दिया तो लड़की गुस्सा हो गई और इस वारदात को अंजाम दिया।

Shyam had befriended Anjali, a resident of Bighal, three months ago. Meanwhile, the girl told the young man that she wanted to marry him. The young man got stoned. He told the whole thing to his aunt. Meanwhile, before Diwali, the girl reached Shyam's house with her mother to confirm the relationship. But when the aunt refused, the girl got angry and carried out this incident.

अनिता ने बताया कि अंजली ने बहाने से बुधवार शाम को श्याम को घर से बाहर बुलाया। इसके बाद उस पर फिर शादी का दबाव डाला। युवक ने इनकार किया तो युवती ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया और मौके से फरार हो गई। तेजाब हमले के दौरान युवती चीख चीख कर कह रही थी कि तू मेरा नहीं हो सका तो जिंदगी में किसी और का भी नहीं होने दूंगी। युवक ने तेजाब हमले की जानकारी फोन कर अपनी बुआ को दी तो परिजन गाड़ी लेकर पहुंचे और उसे एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया।

Anita told that Anjali called Shyam out of the house on Wednesday evening on the pretext. After this, he again pressured her to marry. When the youth refused, the girl threw acid on him and fled from the spot. During the acid attack, the girl was screaming and saying that if you could not be mine, then I will not allow anyone else to happen in my life. When the young man called and informed his aunt about the acid attack, the family members arrived with a car and got him admitted to a private hospital.

दौलत पर थी निगाह :बिधल निवासी अंजलि की पहले भी शादी हो चुकी है। पहला पति जेल में है। अब उसकी नजर श्याम की दौलत पर थी। इसलिए शादी का दबाव बना रही थी। -अनिता, श्याम की बुआ

There was an eye on wealth: Anjali, a resident of Bidal, has been married before. The first husband is in jail. Now his eyes were on Shyam's wealth. So there was pressure for marriage. Anita, Shyam's aunt

शरीर के कई हिस्से झुलसे : तेजाब से हाथ-पैर, मुंह, गर्दन व कमर झुलस गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपित महिला फरार हो गई। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। युवक आईसीयू में भर्ती है।

Many parts of the body were scorched: hands, feet, mouth, neck and waist were scorched by the acid. The accused woman fled after committing the crime. The condition of the young man remains critical. The young man is admitted in ICU.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ