f जयपुर: 16 रेप के झूठे मुकदमे दर्ज करा ब्लैकमेल करने वाली भावना शर्मा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में!

Ticker

6/recent/ticker-posts

जयपुर: 16 रेप के झूठे मुकदमे दर्ज करा ब्लैकमेल करने वाली भावना शर्मा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में!

16 रेप के झूठे मुकदमे दर्ज करा ब्लैकमेल करने वाली भावना शर्मा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में! 


अलग अलग समय पर अलग अलग स्थानों पर 16 रेप के मुकदमे दर्ज कराने वाली भावना शर्मा को जयपुर: शहर के सदर पुलिस ने रविवार को भावना शर्मा को लगभग 16 व्यक्तियों के खिलाफ बलात्कार की झूठी रिपोर्ट दर्ज करने के बहाने ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने बताया कि ब्लैकमेलिंग के लिए ज्यादातर जयपुर के वकीलों को निशाना बनाया था।

दी बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष श्री पवन शर्मा द्वारा बताया गया कि अभी हाल ही में भावना शर्मा द्वारा साथी अधिवक्ता लोकेश गौड एवं नीतीन मीणा के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज करवा नाजायज रूप से रूपयों की मांग की जा रही थी, जिस पर दी बार एसोसिएशन, जयपुर के अध्यक्ष श्री पवन शर्मा एवं महासचिव श्री राजकुमार शर्मा द्वारा पुलिस आयुक्त श्री बीजू जोर्ज जोसेफ से मिलकर भावना शर्मा द्वारा वर्ष 2016 से वर्ष 2024 तक 20 लोगों के खिलाफ करीब 16 मुकदमें 376, 354 आई.पी.सी. के दर्ज करवाये गये (जिनमें भावना शर्मा द्वारा करीब 12 मामलों में राजीनामा कर लिया गया) की सूची सुपुर्द करते हुए प्रतिवेदन दिया। 


जिस पर पुलिस आयुक्त श्री जोसेफ द्वारा भावना शर्मा के विरूद्ध 182/211 दण्ड प्रक्रिया संहिता की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित पुलिस आयुक्त को निर्देशित किया एवं वर्तमान में लम्बित सभी प्रकरणों की जॉच अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री गुरू शरण राव, स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट क्राईम अगेन्स्ट वीमन को सुपुर्द कर शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश पारित किये गये, जिस पर श्री राव एडिशनल एस.पी. द्वारा प्रकरण संख्या 146/2023 पुलिस थाना सदर जयपुर में अनुसंधान करते भावना शर्मा के विरूद्ध अपराध प्रमाणित मान भावना शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से न्यायालय द्वारा भावना शर्मा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ