पत्नी मिली दूसरे पति संग जिंदा पति उसकी हत्या के आरोप में 2 साल 8 माह से जेल में!
गोपालगंज में हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें पत्नी की हत्या के आरोप में निर्दोष पति के दो वर्ष आठ माह से जेल में है। पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में अब जाकर पता चला कि जिस महिला की हत्या के आरोप में पति जेल में है, वह जीवित भी है , और दूसरे पति के साथ अच्छे से जीवन गुजार रही है।
पुलिस ने महिला को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से बरामद कर लिया है। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। इसके साथ ही निर्दोष पति की जल्दी रिहाई की उम्मीद है। बेगुनाह पति सुनील चौहान नगर थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव का निवासी है। लगभग तीन वर्ष पूर्व उसकी पत्नी लता देवी झगड़ा करके घर से चली गई थी।
उसके बाद महिला के भाई चंद्रभूषण प्रसाद ने 25 जुलाई, 2021 को नगर थाने में बहनोई समेत पांच अन्य लोगों पर दहेज हत्या कर शव गायब करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष में पेश कर दिया था।
तभी से पति जेल में निरुद्ध है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि केस की इन्वेस्टिगेशन कर रही दारोगा दीपिका रंजन ने जांच के क्रम में मामला संदिग्ध पाया। इस आधार पर महिला के भाई चंद्रभूषण को न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ की और टेक्निकल सेल की मदद से जांच की तो पता चला, कि जिस महिला की हत्या के आरोप में पति जेल में है,वह जीवित भी है, और दूसरे पति के साथ अच्छे से जीवन गुजार रही है।
0 टिप्पणियाँ