f ₹500 के चालान पर युवक पर ₹5000 का जुर्माना! || E challan

Ticker

6/recent/ticker-posts

₹500 के चालान पर युवक पर ₹5000 का जुर्माना! || E challan

₹500 के चालान पर युवक पर ₹5000 का जुर्माना! 


दरअसल यह मामला सहारनपुर का है युवक का ड्राइविंग लाइसेंस भी बना हुआ था, लेकिन चालान 2022 का था और चालान पर राशि लिखी हुई थी मात्र ₹500 लेकिन युवक का ड्राइविंग लाइसेंस 2023 में बना था इस गलती को लेकर न्यायालय द्वारा युवक पर ₹500/- की जगह ₹5000/- जुर्माना लगाया। 

घटना के समय युवक पर ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था, और युवक द्वारा पुलिस को बताया गया था उसका ड्राइविंग लाइसेंस घर पर है इसलिए पुलिस ने मात्र ₹500/- का चालान किया था लेकिन यह चालान न्यायालय में पहुंचा और युवक पर न्यायालय द्वारा नोटिस पहुंचा।  


जैसे ही युवक अपना चालान भरने के लिए न्यायालय में हाजिर हुआ अपने अधिवक्ता द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी आधार कार्ड की कॉपी व प्रार्थना पत्र , वकालतनामें के साथ न्यायालय के समक्ष पेश हुआ और युवक के अधिवक्ता द्वारा याचना की गई की श्रीमान जी प्रार्थी पर घटना के समय ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था लेकिन प्रार्थी ने बाद में ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लिया था, और प्रार्थी पर काम से कम जुर्माना किया जाए लेकिन श्रीमान न्यायालय द्वारा ₹500/- की जगह ₹5000/- जुर्माना किया गया।


अगर ऐसी स्थिति है तो आप इस तरह के चालान को ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं और अतिरिक्त शुल्क देने से बच सकते

 हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ