How to avoid false case || झूठे मुक़दमे से कैसे बचें ?
कई बार एक दूसरे के खिलाफ झूठी FIR दर्ज करा देते हैं यदि कोई व्यक्ति आपके खिलाफ झूठी FIR करता है, तो सबसे पहले उसकी सूचना पुलिस को दें उसके बाद उच्च पुलिस अधिकारी को एप्लीकेशन लिखे उस एप्लीकेशन में सारी डिटेल्स मेंशन करें जो आपकी बेगुनाही के लिए है।
यदि आपके पास कोई गवाह है, तो उस गवाह का नाम जरूर लिखें उससेयह होगा की जब हम कल को कोर्ट जाएंगे और बहस के लिए तो हम यह बोल सकते हैं कि हमने पुलिस कंप्लेंट की थी हमारी बात पुलिस ने से सीरियसली नहीं लिया हो सके तो 112 नंबर पर कंप्लेंट जरूर करें यदि कोई व्यक्ति जेल में हैं तो कोई आपका फैमिली मेंबर्स या आपका एडवोकेट भी यह काम कर सकता है।
यदि जिसने आपके खिलाफ झूठी FIR की है,और उसके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो धारा 156 (3) सीआरपीसी के अकॉर्डिंग आप FIR के लिए जा सकते हैं, सीआरपीसी सेक्शन 482 के अकॉर्डिंग आप हाई कोर्ट में अपनी बेगुनाही को पेश करने के लिए प्रेडिक्शन फाइल जरूर करें।
दहेज के केस में अगर पति फंस जाए तो खुद को कैसे बचाएं ,दहेज के केस में अगर आप झूठे तरीके से फस गये है तो आप खुद को कैसे बचाएंगे हालांकि सच्चाई यह भी है कि आज भी हमारे समाज में दहेज लोभियों की कमी नहीं है आज भी बहू को दहेज की वजह से बहुत प्रताड़ित किया जाता है, लेकिन ऐसा निर्दोष व्यक्ति जो दहेज की वजह से फसाया गया हो,
तो आपके लिए जवाब है कि अगर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आपके ऊपर आईपीसी का क्षेत्र 498A के तहत झूठा केस कर दिया गया है तो आपके पास अधिकार है कि आप सीआरपीसी की धारा 227 के तहत अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ